भेलूपुर थाना क्षेत्र के विनायका मोहल्ले में एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक सुरक्षा गार्ड 35 वर्षीय जितेंद्र मौर्य कि रविवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार वाले न्याय की गुहार लगाने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।बताया जा रहा है कि जितेंद्र सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था कुछ दिन पहले पत्नी से विवाद हो गया था जिसके कारण वह थोड़ा परेशान था। जितेंद्र की मां ने बताया कि उसका बेटा जितेंद्र 2 फरवरी को अस्सी स्थित एक अपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहा था इसी दौरान कुछ लोग आए और उसे अपने साथ ले गये। जितेंद्र की मां ने इसका आरोप अपनी बहू के परिवार पर लगाया।जितेंद्र की मां ने बताया कि रविवार की सुबह जितेन्द्र के साथी ने फोन करके हमें बताया कि जितेंद्र की हालत खराब है उसे लक्सा स्थिति एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजनों ने सड़क पर ही शव को रखकर घंटो विरोध दर्ज कराया।
वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि हमें उनके बारे में कोई सूचना नहीं थी।डेढ़ महीने पहले वह हमारे साथ रहते थे लेकिन वह हमें छोड़कर अपने परिवार वालों के साथ रहने चले गए थे।इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की मां ने तहरीर दी है जिसमें उन्होंने अपहरण व मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप उसकी पत्नी और परिवार पर लगाया है। पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।