वाराणसी नगर निगम का दावा हवा हवाई हो गया है पहले बरसात में ही नगर निगम की पोल खुल गई। जिधर देखो पानी सड़क तथा कालोनियों में लग गया है । जिससे स्थानीय राहगीरों और नागरिकों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं लोग आते जाते इस पानी में गिर भी जा रहे हैं जिससे चोटिल हो रहे हैं हैदराबाद गेट से लेकर सुसुवाही तक सड़क मार्ग पर सीवर का पानी रोड पर आ गया है। बता दें कि इस मार्ग पर दोनों तरफ नाला तो बना हुआ है परंतु जल निकासी की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है थोड़ी सी बरसात होने के बाद नाले का पानी रोड पर आ जाता है तथा लोग इसी नाली के पानी में आने जाने को विवश हो जाते हैं।
कुछ ऐसा ही हाल नासिरपुर क्षेत्र के विवेक नगर कॉलोनी का है। इस कॉलोनी में बरसात के बाद मार्ग में सीवर एवं बरसात का पानी भर गया है इस मार्ग में लोग आते जाते गिर रहे हैं तथा बरसात के पानी से आने जाने को विवश है। इस कॉलोनी में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं जो निकल कर नासिर पुर हैदराबाद गेट पर सामान लेने आते हैं। पानी भर जाने के कारण सामान लेने वाले लोगों को भी काफी समस्याएं हो रही है छोटे बच्चे भी इसी गंदे पानी में से होकर स्कूल जाने को विवश हैं।इस क्षेत्र में कहीं भी पानी निकासी का साधन नही है सीवर जाम है कई लोग यहां पर अवैध गौशाला चलाते है जिसका सारा पानी वो इसी रोड पर बहाते हैं पिछले कई सालों से स्थानीय नागरिक परेशान हो रहे हैं। वहां स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस समस्या को लेकर हम लोगों ने पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और वर्तमान विधायक डॉक्टर सुनील पटेल को लिखित तौर पर शिकायत किया परंतु विधायकों की अनदेखी का यह शिकार आज भी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है की इसकी शिकायत हम लोगों ने नगर निगम में भी किया बरसात से पहले भी हम लोगों ने इसकी शिकायत किया था परंतु नगर निगम हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।