मुख्यमंत्री ने जीआई टैग बनारसी लंगड़ा आम सहित अन्य सब्जियों को निर्यात हेतु किया रवाना

पूर्वांचल के अन्नदाताओं के लिए सोमवार का दिन बहुत बड़ा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकीकृत पैक हाउस से जीआई टैग बनारसी लंगड़ा आम, हरी मिर्च और अन्य सब्जियों से भरे कंटेनर को हरी झंडी दिखाकर निर्यात के लिए रवाना किया। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान पूरे देश के लिये अकेले 20 प्रतिशत खाद्दान का उत्पादन करता है। उन्होंने कहा कि यदि अन्नदाता समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा। भारत जैसी उपजाऊ भूमि दुनिया में कहीं नहीं है। 

पिछले 3 से 4 वर्षो के अंदर उत्तर प्रदेश से निर्यात में 400 गुना की वृद्धि हुई है। अकेले उत्तर प्रदेश 19 हजार करोड़ रूपये से अधिक का निर्यात करता है, जिसे दोगुना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।वहीं 9 सालों में किसानों की आय दोगुनी से अधिक हुई है। देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर करने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान पर हज़ारों की संख्या में किसान, एफपीओ और निर्यातक उपस्थित थे।सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश विकास और समृद्धि की एक नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। किसानो को अब अंतरराष्ट्रीय बाजार मिले इसलिए पैक हाउस की शुरुआत हुई है। अब एपीडा के द्वारा कंटेनर और कार्गो की सुविधा के साथ ही राज्य सरकार भी कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  करखियांव एग्रो पार्क के पैक हाउस से हरी झंडी दिखाकर बनारसी लंगड़ा आम को दुबई के लिये रवाना किया। मुख्यमंत्री ने जिन तीन कंटेनर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उनमें बनारसी लगड़ा आम, गाजीपुर व आसपास के अन्य जिलों की हरी मिर्च एवं अन्य सब्जियां प्रमुख हैं। इस दौरान सीएम ने पैक हाउस के प्राइमरी प्रोसेसिंग एरिया, फ्रूट प्रोसेसिंग एरिया एवं वेजिटेबल प्रोसेसिंग एरिया को देखा एवं उसके बारे में जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post