लंका थाने के ठीक बगल में सीवर जाम की समस्या से लोग हुए परेशान

लंका थाना के ठीक बगल में ट्रामा सेंटर लंका मुख्य मार्ग पर विगत महीनों से सीवर चोक है लगातार लिखित शिकायत तीन बार जेई से XCN से भी शिकायत किया गया अधिकारियों ने लगातार आश्वासन दिया की 2 दिन 4 दिन में साफ हो जाएंगा लेकिन ऐसे करते करते महीनों बीत गया जिस से दुखी होकर यहां के लोगों ने अपने हाथों से सीवर सफाई करने का निर्णय लिया सीवर की गहराई अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल पायी। 

वीआईपी मूवमेंट के कारण लगातार सड़के ऊंची होते जा रहे हैं सीवर चेंबर नीचे होते जा रहे हैं जिससे लोगों के घरों में आंगन में सीवर का पानी भरने लगा है भीषण गर्मी और अब बरसात में बीमारियों का भी डर भय लोगों को सता रहा है आज जनता ने घंटों सफाई किया और नगर निगम को चेतावनी भी दी है कि यदि 3 दिन के अंदर सीवर सफाई कार्य नहीं हुआ तो जनता सड़कों पर उतरने का कार्य करेगी सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में सीवर सफाई हुई जिसमे पप्पू यादव रविदास सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही । लोगों का कहना है कि जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है यहां के सांसद देश के प्रधानमंत्री आठों विधानसभा से बीजेपी के विधायक, मेयर बीजेपी के फिर भी नगर निगम इतना लापरवाह है की कोई सुनवाई नहीं हो रही।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post