आशनाई में हुई थी अनिल यादव की हत्या, पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्ररट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर  19.06.2023 को पंजीकृत गुमशुदगी अनिल यादव व 22.06.2023 को पंजीकृत मुकदमा के अनावरण हेतु गठित टीम मुखबिर खास की सूचना कि जो हत्या की घटना हुई है उसके अभियुक्तगण एक सफेद वैगेनार कार में सवार होकर लौटूबीर पुलिया के पास मौजूद हैं तथा कहीं भागने की फिराक में हैं यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करते हुए वैगनार कार में सवार 02 लोगों को लौटूबीर पुलिया के पास से पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनो अभियुक्तों ने जूर्म स्वीकार करते हुए हत्या की बात बताया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्तगण से पूछताछ पर बता रहे हैं कि अभियुक्त सुरेन्द्र यादव उर्फ नन्हकू का मृतक की पत्नी अनीता से नजदिकियां बढ़ गई। मृतक अनिल यादव बीच में रोड़ा बनने लगा जिसे रास्ते से हटाने के लिए दोनो ने योजना बना ली एक साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत एक राय होकर शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर, शराब पिलाकर गमछे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दिये तथा शव को अलीनगर चन्दौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत सर्विस लेन के नाले में डाल दिया।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post