शिव की नगरी काशी में श्रावण मास में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और सावन मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाए जाने को लेकर वाराणसी काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले सावन के मेले की पुलिस सुरक्षा को लेकर 5 जोन, 12 सेक्टर और 24 सब सेक्टर में बांटा गया है
प्रत्येक जोन में एक पुलिस एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी, सेक्टर में डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी और सब सेक्टर में निरीक्षक और उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। पुलिस के जवानों के साथ पीएसी और आरएएफ के सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए जा रहे है,
साथ ही सिविल में पुलिस के जवानों की तैनाती की जा रही है। वहीं, सावन के सोमवार को विशेष सुरक्षा व्यवस्था होगी, भीड़ को व्यवस्थित करने और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। जिसके लिए कावड़ियों के रूट पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है।