बीएचयू प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने आयोजित किया नेशनल सेमिनार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग कला संकाय द्वारा एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन आईसीएचआर नई दिल्ली और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और कुलगीत के साथ प्रारंभ हुआ, तदोपरांत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर किया गया। प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार दुबे ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा पर भारत में जो विज्ञान की परंपरा रही है।

 प्रारंभ से आज उसका क्या महत्व है क्या प्रासंगिकता है इस संदर्भ में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से विद्वानों के द्वारा कहीं गई बातें सामान्य लोगों के बीच में जाना चाहिए कि हमारी कितनी समृद्ध परंपरा रही है। एक दूसरी संगोष्ठी भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के संयुक्त रूप से कराया जा रहा है। जिससे देश के विभिन्न क्षेत्रों से विद्वान आए हुए हैं। और साथ ही साथ आईसीएचआर के चेयरमैन राघवेंद्र तंवर भी पहुंचे हुए हैं। इस पर चर्चा चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post