एक महिला द्वारा षड्यंत्र के तहत पैसा वसूलने की बात सामने आयी

एक महिला द्वारा षड्यंत्र के तहत पैसा वसूलने का मामला प्रकाश में आया है इस संदर्भ में पत्रकार वार्ता करते हुए पीड़ित विकास यादव की बहन ममता यादव और उनके मित्र संदीप मिश्रा ने बताया कि अपराजिता उपाध्याय नामक महिला द्वारा विकास यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है कि विकास यादव द्वारा उसके साथ 11 साल से कैद करके दुष्कर्म किया गया और उसने शादी का झांसा दिया है। 

जबकि मामला इसके उलट है अपराजिता उपाध्याय द्वारा ऐसा कृत्य कई लोगों के साथ किया जा चुका है कि वह पहले लोगों को फंसाती हैं और इसके बाद उनसे पैसे वसूलने का काम करती है और इस कार्य में उनका पूरा परिवार लिप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में उनकी शादी भी हुई उनको 2 बच्चे भी हुए और अलग-अलग स्थानों में उनके विरुद्ध कई मामले भी दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहां की अपराजिता उपाध्याय द्वारा उनके पूरे परिवार को बेहद प्रताड़ित किया जाता है और जो भी उसके द्वारा आरोप लगाए गए हैं वह सब फर्जी है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है वही पत्रकार वार्ता के माध्यम से वे इस संदर्भ में न्याय की गुहार लगा रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post