बरेका प्रेक्षागृह में विभिन्न आयु वर्गो की प्रतियोगिता "रिमझिम झमाझम" हुई आयोजित

 बनारस रेल इंजन कारखाना में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग की गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता “रिमझिम झमाझम” का ग्रैंड फाइनल बरेका प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। विदित हो कि बरेका के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों में गायन एवं नृत्य के क्षेत्र में प्रतिभाओं की पहचान एवं उनके प्रोत्साहन हेतु इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कार्मिक विभाग द्वारा किया गया। प्रतिभागियों को तीन आयु वर्गों 06 से 12 वर्ष, 12 से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक में बांटा गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 19 जुलाई से 22 जुलाई तक बरेका कर्मचारी क्लब में प्रतियोगिता की स्क्रीनिंग एवं ट्रायल आयोजित की गई थी । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा एवं महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा नीलिमा पांडा ने दीप प्रज्जवलन कर किया । गायन एवं नृत्य के प्रतिभागियों ने बेहतर मनोरंजक मनमोहक प्रस्तुति दी । इस अवसर पर निर्णायक मंडल एवं उपस्थित दर्शकों ने बीच-बीच में करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया । गायन प्रतियोगिता 06 से 12 वर्ष में प्रथम आरध्या पाण्डेय, द्वितीय शिवम कुमार, तृतीय शिक्षा सुमन आयुवर्ग 12 से 18 वर्ग में प्रथम आशीष श्रीवास्तव, द्वितीय वर्तिका मिश्रा, तृतीय यशस्वी खरे , 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम मोनिका मिश्रा, द्वितीय डॉ. शशिकांत शर्मा, तृतीय विजय कुमार मिश्रा, वहीं नृत्य प्रतियोगिता 06 से 12 वर्ष में प्रथम आरध्या पाण्डेय, द्वितीय स्मृति सिंह, तृतीय आशमी गुप्ता आयुवर्ग 12 से 18 वर्ग में प्रथम अंशिका वर्मा , द्वितीय अंशिका सिंह, तृतीय अन्वेषा श्रीवास्तव, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम श्रुति तिवारी , द्वितीय आकांक्षा वर्मा, तृतीय दिव्यांशी सिंह रहीं ।

 इसके अतिरिक्त विशेष नृत्य प्रस्तुति सुश्री शुभी सिंह, रानी, अभिषेक कुमार, किरण वर्मा सपना श्रीवास्तव ने दीं जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर, मंत्र-मुग्ध एवं झूमने पर मजबूर कर दिया।विजयी प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने नगद पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने आशिर्वचन में समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से कला एवं संस्कृति के क्षेत्रों में मेधावियों की पहचान होगी, उनका हौसला अफजाई होगा तथा लोगों का गायन एवं नृत्य के प्रति झुकाव भी बढ़ेगा । इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए । मैं बहुत ही आश्चर्य चकित हूँ कि बरेका में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इन्हे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले कर बरेका का नाम रौशन कर सकते है । 

कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में विशेष रूप से कार्मिक विभाग, सिविल विभाग, विद्युत विभाग एवं जन संपर्क विभाग, रेल सुरक्षा बल, कर्मचारी क्लब, भारत स्काउट एंड गाइड, नागरिक सुरक्षा का विशेष योगदान रहा ।इस अवसर पर बरेका के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रबीर कुमार साहा, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य‍ सुरक्षा आयुक्त रणवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, बरेका महिला कल्याण समिति की पदाधिकारी एवं सदस्याएँ, कर्मचारी परिषद के सदस्यों के साथ ही काफी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । इस अवसर पर स्वागत संबोधन प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी रणविजय ने किया एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का सुरुचि पूर्ण संचालन श्री अमलेश श्रीवास्तव एवं अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post