बरेका कॉलोनी के अंदर से एक साढ़े 5 वर्षीय बालक लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम अमान शाह है जो कि आवाज संख्या 806 डी बरेका कॉलोनी में अपने नाना के साथ रहता था। विगत 22 जुलाई को को घर के बाहर खेल रहा था इस बीच अचानक हो गायब हो गया।
इस संदर्भ में परिजनों ने पहले खोजबीन की फिर पुलिस को सूचित करते हुए एफ आई आर दर्ज कराया इस दौरान सीसीटीवी फुटेज क्लियर ना होने से परिजन बेहद परेशान है। परिजनों का कहना है कि नाथूपुर के पास लगा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज बिल्कुल क्लियर नहीं है समय भी ठीक नहीं दिखा रहा है।
ऐसे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है मामले की एफआईआर दर्ज हो गई है हम चाहते हैं कि हमारा बच्चा सुरक्षित है और हमें जल्द से जल्द मिल जाए। लापता बालक की मां का भी रो रो कर बुरा हाल है उन्होंने भी प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । वही इस दौरान परिजन कर्मचारी क्लब पहुंचे जहां पर महापौर का कार्यक्रम आयोजित था। परिजनों ने बताया कि यहां पर महापौर का कार्यक्रम आयोजित है और इस संदर्भ में उनको ज्ञापन सौंपने के लिए जुटे हैं।