ईट भट्टा उद्योग की बढ़ोतरी हेतु चलाए जा रहे अभियान के संदर्भ में क्लाइमेट एजेंडा ने दी जानकारी

मैदागिन स्थित पराड़कर भवन के प्रांगण में क्लाइमेट एजेंडा के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. यह प्रेस वार्ता ईंट भट्ठा उद्योग में व्यापक तकनीकी बेहतरी के लिए प्रांतीय स्तर पर बुनियाद अभियान द्वारा किये जा रहे प्रयासों को मीडिया से साझा करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी. इस प्रेस वार्ता को प्रमुख रूप से क्लाइमेट एजेंडा की निदेशक एकता शेखर और अभियान की संयोजक सानिया अनवर ने सम्बोधित किया. बुनियाद अभियान के बारे में बताते हुए एकता शेखर ने कहा: "पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत ईंट भट्ठा उद्योग में न्यायसंगत तकनीकी बदलाव इस अभियान का केंद्रीय तत्व है।

 तकनीकी बदलाव को हम न्यायसंगत तभी कह सकेंगे अगर ईंट भट्ठा उद्योग पारंपरिक तकनीकी से आगे बढ़ कर जिग ज़ैग जैसी तकनीकी अपना ले,बुनियाद अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यों के बारे में एकता शेखर ने बताया, “निरंतर और सघन संपर्क अभियान के माध्यम से अब तक क्षेत्र में लगभग चार सौ से अधिक ईंट भट्ठा व्यावसाइयों, 10 से अधिक मजदूर प्रतिनिधियों और 50 ग्राम पंचायतों को इस अभियान से जोड़ा गया है. उन्होंने न्यायसंगत बदलाव के लिए सरकार से सब्सिडी की मांग की। उन्होंने कहा की सभी हितधारक आगामी 2 अगस्त को लखनऊ में बैठक कर आगे की योजना तय करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post