विश्व जनसंपर्क दिवस पर बरेका में संगोष्ठी हुई आयोजित

"विश्व जन सम्पर्क दिवस" के अवसर बनारस रेल इंजन कारखाना जन सम्पर्क विभाग एवं पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इण्डिया वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में बरेका कीर्ति कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण कुमार शर्मा, मुख्य विद्युत इंजीनियर/लोको, बनारस रेल इंजन कारखाना, मुख्य वक्ता पूर्व विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, काशी हिन्दू विश्वविधालय प्रोफेसर डॉ अनुराग दवे, सीनियर प्रबंधक, गुगल सिंगापुर डॉ अनुभा उपाध्याय के साथ ही पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंण्डिया, वाराणसी के सदस्य ने अपना विचार व्यक्त किया । 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जन सम्पर्क एक मानसिक टूल है, जो एक न्यू्क्लियर पावर की तरह है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बरेका के उत्पादन के साथ ही बरेका में हरित ऊर्जा के उपयोग के विषय में विस्ता्र से बताया । पी.आर.एस.आई. के चेयरमेन ए.के.जजोदिया ने कहा कि आज के दौर में पी.आर. की महत्ता बढ़ती जा रही है, किसी भी संस्था की कनेक्टिविटी स्थापित करना एवं साख बनाने का कार्य पी.आर. का ही है । 


इस अवसर पर जन सम्पर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु जन सम्पर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय एवं पत्रकारित के क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार पदमपति शर्मा एवं दयानन्द् को मुख्य अतिथि के द्वारा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बनारस चैप्टर सचिव प्रदीप कुमार उपाध्याय, डा. अंकुर चढ्ढा के साथ ही उपस्थित समस्त सदस्यों ने अपना विचार व्यक्त् किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इण्डिया कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानेन्‍द्र उपाध्याय ने दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post