अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने बढ़ती महंगाई का किया जमकर विरोध

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की महिलाओं ने बेतहाशा बढ़ रही महंगाई घटती आमदनी और बेरोजगारी के खिलाफ लंका मालवीय प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन सभा में तब्दील हुई और सभा को संबोधित करते हुए ऐपवा की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए सरकार की अमीर परस्त कॉरपोरेट्स परस्त आर्थिक नीतियां जिम्मेदार है।

 उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर भाजपा सरकार को बेलगाम बढ़ रही महंगाई को रोकने के लिए जन पक्षधर आर्थिक नीतियों को लागू करना चाहिए । उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर सब्जी के दाम सहित सभी घरेलू वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है ऐसे में कामगार महिलाएं इन्हें खरीदने में असमर्थ हो गई है। 

हमारी मांग है कि भाजपा सरकार तुरंत बढ़े हुए मूल्यों को वापस ले। उन्होंने कहा कि हम यहां विरोध प्रदर्शन करते हैं मन का सिंह द्वार से रविदास गेट तक जा रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा हमें रोक लिया गया जिसके चलते हम सिंहद्वार पर सभा करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post