पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का मना 50 वां जन्मदिवस, दीर्घायु की हुई कामना

महानगर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में जयनारायण बालिका विद्यालय रामापूरा मे महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल मौजूद रहे । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के फोटो संग केक काटा और उनके दीर्घायु की कामना की। 

इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यों एवं उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान सरकार के भ्रष्ट नीतियों पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी भारतीय संविधान में सच्ची निष्ठा रखती है वर्तमान सरकार द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान की खुली अवहेलना कर रही है तथा जनतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए दंडात्मक रवैया अपना रही है।आज महंगाई चरम सीमा पर है लोग अपने परिवार को खास तौर पर महिलाएँ अपने घर को चलाने में असमर्थ महसूस कर रही है चारों तरफ लूट का माहौल बना हुआ है जिससे आम नागरिक त्रस्त है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बहादुर सिंह यादव, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचडी आत्माराम यादव महेन्द्र सिंह यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव का 50 वा जन्मदिन धूम धाम के साथ शिवपुर विधानसभा के फुलवरिया गांव मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राजू यादव के नेतृत्व में मनाया गया। 

राजू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस समय अखिलेश यादव ने प्रदेश में किसानों मजदूरों व्यापारियों छात्रों के लिये इतने कल्याणकारी योजनाएं लाये थे कि आज भी उनको याद किया जाता है जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है सारी योजनाएं बंद कर दी गयी है उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में विजय हासिल करेगी !कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान सचाऊ यादव ने किया । इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने केक काटा और एक दूसरे को खिलाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु की कामना की । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप यादव, विकास यादव, अनिल साहू पार्वती कन्नौजिया, संदीप यादव, सुनील गौड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे!

इसी कड़ी मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शिवपुर स्थित जिले के सपा नेताओं द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आनंद मोहन ने किया। शिविर में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। 

रक्तदान करने वालों में सपा युवा नेता शुभम यादव, विष्णु यादव, सुंदरम सोनकर, अजीज खान, राहुल सैन, रिषु ठाकुर, सुनील यादव, महेश यादव, शिव शंकर यादव, विशाल शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। रक्तदान शिविर में शुभम यादव ने युवा कार्यकर्ताओं की हौंसला अफजाई की। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post