बीएचयू आयुर्वेद संकाय द्वारा किए गए शोध में आयुर्वेद दवाओं से जल्द स्वास्थ्य लाभ की बात आई सामने

आयुर्वेद दवाओं के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि यह दवाएं देर से असर करती है इस भ्रांति को दूर करने को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ आयुर्वेद चिकित्सा के नये आकड़ो जिसमे 14 हजार लोगो पर आयुर्वेद दवा के प्रभाव का डेटा दर्ज किया हैँ जिसमे 60% रोगियों को हृदय संबंधी और 70% से ज्यादा रोगीयों को सांस संबंधी रोग और हार्मोन रोग पाए रोगियों पर आयुर्वेद दवाओं का प्रयोग किया गया जिसमे अच्छे परिणाम देखने को मिले। आयुर्वेदिक दवा खाने वाले मरीजों को 3 से 7 दिन के अंदर फायदा देखने को मिला इस प्रोजेक्ट को लीड करने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर वैद्य सुशील कुमार दूबे ने बताया की लगभग 14000 रोगियों का डेटा दर्ज किया गया। इस शोध में आया कि 30 से 39 वर्ष के रोगी ज्यादा आर्युवेदिक हेल्थकेयर में आए और उनमें भी महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। 

70% से ज्यादा रोगियों को श्वास संबंधी रोग और 60 परसेंट से ज्यादा रोगियों को हृदय संबंधी और हार्मोन संबंधी रोग पाए गये, शोध में आया की 7 दिन में लगभग 59 प्रतिशत लोग आयुर्वेद के दवाओं के सेवन से लाभान्वित हुए। वही आयुर्वेद कालेज के सहायक प्रो0 अजय कुमार गुप्ता ने बताया की हमारे कालेज से भी मरीजों का डेटा दिया गया था जिसमे यह देखने को मिला की आयुर्वेद दवाएं भी जल्दी असर करती हैँ। वही आयुर्वेद दवाओं से इलाज करवा रही अलका चतुर्वेदी ने बताया की एलोपैथ से इलाज करवाकर ज़ब मै ठीक नहीं हो पाई तो यहां आयुर्वेद से इलाज करवा रही हूँ अब मै ठीक हूँ। वही मरीज भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें अल्सर की परेशानी थी उन्होंने अंग्रेजी दवा की लेकिन उन्हें उतना लाभ नहीं मिला अब लगभग 3 महीनों से आयुर्वेद दवाई कर रहे हैं और उन्हें इससे काफी लाभ मिला है।

Post a Comment

Previous Post Next Post