महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समिति कक्ष में राष्ट्रीयता की अवधारणा एवं प्रेमचंद विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया । इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने संगोष्ठी के विषय पर अपने विचार रखें ।
वही हिंदी और आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर निरंजन सहाय ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद्र जी की जयंती के उपलक्ष में विभाग द्वारा प्रतिवर्ष प्रेमचंद्र के विचारों पर केंद्रित आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष राष्ट्रीयता की अवधारणा और प्रेमचंद्र विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे हैं। वही दो पत्रिकाओं का भी विमोचन किया गया है।