काशी आए एक कांवरिया ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनोखे रूप में किया जागरूक

सावन का महीना चल रहा है ऐसे में बात की जाए तो दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए लाखों की तादाद में आ रहे हैं आज तेरस का त्यौहार भी है इस दिन भक्त कांवरिया मां गंगा का स्नान करते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते है। वहीं बाबा काशी विश्वनाथ के धाम एक ऐसा कांवरिया पहुँचा जो पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए अनोखे रूप मे लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है इनके कंधे पर कांवरिया है तो वही बैनर लगाकर और पीठ पर बोतल और मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। 

श्रद्धालु का कहना है कि इस समय प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है और अंधाधुन पेड़ों की कटाई हो रही है मैं लोगों को पर्यावरण के प्रति पहले भी जागरूक करते चला आ रहा हूं लेकिन आज भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करके उनसे भी मन्नत करूंगा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखें और मैं लोगों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि आने वाले समय में लोगो को परेशानी न हो। यह श्रद्धालु प्रयागराज से पैदल बाबा विश्वनाथ जलाभिषेक के लिए पहुंचा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post