पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में बढा़व जारी, स्नान कर रहे लोगो को दी जा रही चेतावनी

पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से गंगा के जलस्तर में भी बढ़ाव जारी है प्रतिदिन एक से डेढ़ मीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है सावन का महीना चल रहा है सावन के महीने में गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी रहता है हर बार सावन के महीने में बाढ़ आ जाती है इस बार थोड़ा लेट है और भी पानी बढ़ने की संभावना है कांवरियों के लिए गंगा घाटों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है और गंगा स्नान करने के लिए भी बैरिकेडिंग लगाई गई है कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए लगातार एनाउंसमेंट किया जा रहा है कि आप लोग गंगा में लगी हुई बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करिए नहीं तो दुर्घटना घट सकती है वहीं पर नाविक समाज के अध्यक्ष शंभू साहनी ने बताया कि प्रतिदिन गंगा का जलस्तर तो बढ रहा है लेकिन यहां पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद लगाई गई है।


एनडीआरएफ की टीम और जल पुलिस की टीम लगातार घाटों पर गश्त कर रही हैं और एनाउंसमेंट के जरिए लोगों को चेतावनी भी दे रही हैं गंगा घाटों पर रहने वाले दुकानदारों की भी अब परेशानियां बढ़ गई है क्योंकि धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा घाटों का संपर्क टूटने लगा है और नीचली सीढ़ियों पर रहने वाले वह ऊपर स्थान ढूंढने लगे हैं नौका संचालन भी अब धीरे-धीरे कम होने लगा है निचली सीढ़ियों पर रहने वाले पुरोहितों और दुकानदार ऊपर अपनी दुकानें लगाने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं और भी अभी गंगा का जलस्तर बढ़ेगा निचली स्थानों पर रहने वालों से पुलिस के जवान लगातार अपील कर रहे हैं कि आप लोग ऊंचे स्थानों पर ही रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post