बीएचयू नृत्य विभाग के संगीत एवं मंच कला संकाय में सात दिवसीय व्याख्यान का हुआ आयोजन

नृत्य विभाग, संगीत एवं मंच कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सात दिन तक चलने वाले अंतःविषयक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात संकाय प्रमुख प्रो० के० शशि कुमार द्वारा प्रथम दिवस के व्याख्याता प्रो० प्रदोष मिश्र का सम्मान किया गया, साथ ही मूराल पेंटिंग के कलाकार सुरेश नायर का भी सम्मान किया गया। इसके बाद नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ० विधि नागर ने अंतःविषयक व्याख्यान श्रृंखला में उपस्थित संकाय तथा विभिन्न विभागों से आए हुए विद्यार्थियों को व्याख्यान से होने वाले लाभ से अवगत कराया और सभी को प्रोत्साहित भी किया। इसके बाद प्रथम दिवस के व्याख्याता प्रो० प्रदोष मिश्र ने अपने व्याख्यान में कलाकार के रचनात्मक सोच की विभिन्न दिशाओं के विषय को बारीकी से समझाया, जैसे हर व्यक्ति की कला को देखने और परखने की दृष्टि भिन्न भिन्न होती है। साथ ही उन्होंने सुरेश नायर के चित्रकला की यात्रा से भी परिचित कराया।

कार्यक्रम में प्रो० प्रवीण उद्धव, प्रो० संगीता पंडित, प्रो० राजेश शाह, प्रो० शांति स्वरूप सिन्हा, प्रो० मंजुला चतुर्वेदी, गुरु प्रेमचंद होम्बल, माला होम्बल, डॉ० रंजना उपाध्याय, डॉ० खिलेश्वरी पटेल आदि संकाय के सभी गुरुजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नागरंजीता एस० एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ० खिलेश्वरी पटेल ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post