पिछले वर्ष ज्ञानवापी में प्रकट हुए आदि विशेश्वर का अभी तक पूजन-अर्चन,भोग शुरू नही किये जाने से मर्माहत ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज ने सनातनधर्मियों से श्रावण मास में 11 लाख शिवलिंग देने का आह्वान किया था।सनातनधर्मियों द्वारा समर्पित 11 लाख शिवलिंग को काशी में स्थापित कर उस पर प्रकट हुए आदि विशेश्वर की प्रतीक पूजा की जायेगी।शंकराचार्य महाराज के आह्वान को भगवान शिव का आदेश मानते हुए शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित करना प्रारम्भ कर दिया है।
ये जानकारी देते हुए शंकराचार्य महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान का पालन करते हुए शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में शिवभक्तों ने शिवलिंग समर्पित करना प्रारम्भ कर दिया है।उसी क्रम में आज सैकड़ों लोगों ने श्रावण मास में सामूहिक रूप से शिवलिंग समर्पित कर खुद को धन्य महसूस किया।और शिवलिंग समर्पण के पश्चात शिवभक्तों ने अभी तक प्रकट हुए आदि विशेश्वर का पूजन अर्चन राग-भोग की व्यवस्था न शुरू होने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि 100 करोड़ से अधिक सनातनधर्मियों के परमाराध्य भगवान आदि विशेश्वर का प्रकट होने के बाद एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अभी तक पूजन अर्चन न शुरू हो पाना अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।