एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से पैसा गायब करने वाले दो अभियुक्त चढ़े चितईपुर पुलिस के हत्थे

भ्रामक बातो में उलझाकर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने वाले अभियुक्त महताब अहमद, फैज आलम को थाना चितईपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए मुकदमें से संबंधित 85460 रूपये व 04 अदद ए.टी.एम कार्ड बरामद किया गया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी  द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन-काशी आर. एस. गौतम के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास सूचना पर थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को मालवीय नगर सुसुवाही खाली मैदान के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 

बता दे की विगत 11जुलाई को वादी भरत चौधरी निवासी - वैजनाथ धाम कालोनी लठीया थाना रोहनिया द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझसे भ्रामक बाते करते हुए बेईमानी पूर्वक, कूटरचित तरीके से छल व धोखेबाजी द्वारा खुद का एटीएम बदलकर कुल 100000/- रूपये खाते से निकाल लिया । जिसके संबंध में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन  आर.एस. गौतम द्वारा थानाध्यक्ष चितईपुर को निर्देशित किया गया कि टीम गठित कर तत्काल मुकदमें का सफल अनावरण करें। जिसमे आज टीम को सफलता हासिल हुई। टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post