प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर वाराणसी नगर निगम के सभी वार्डों में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालने के क्रम में बिंदुमाधव वार्ड में स्वच्छता जागरूकता रैली विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में निकली गई। रैली में विधायक, मंडल अध्यक्ष, सहित वार्ड की पार्षद ने लोगों से अपील की, कि वह अपने वार्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
जिससे हमारे वार्ड के साथ-साथ नगर निगम वाराणसी स्वच्छता में अपना सहयोग दे सके। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र स्वच्छ रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पांडे, स्थानीय पार्षद कनक लता मिश्रा, डॉ राजेंद्र प्रसाद, विभूति नारायण मिश्रा, रोशन सेठ, राकेश सैनी, अर्जुन कपूर, सीता घिमिरे, श्यामू यादव आदि उपस्थित थे।
Tags
Education