कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंचक्रोशी यात्रा से पूर्व मणिकर्णिका घाट पर किया पूजन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू धार्मिक यात्रा पर वाराणसी पहुंचे। कांग्रेस की ओर से आयोजित पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा से पहले उन्होंने मणिकर्णिका घाट पर विधिवत पूजन पाठ किया। मणिकर्णिका घाट स्थित कुंड में ब्राह्मणों ने यात्रा से पहले विधि विधान और पूरे अनुष्ठान के साथ पूजन पाठ किया। तत्पश्चात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यात्रा में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनों को शुभकामनाओं के साथ संदेश भी प्रेषित किया। 


मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि काशी जैसी अति प्राचीन और ऐतिहासिक धरती पर आने का सौभाग्य तब मिलता है जब पिछले जन्मों में कोई पुण्य का काम किया गया हो। कांग्रेस इस यात्रा के जरिए विश्व और भारत में शांति की कामना भी की ताकि देश शांतिपूर्वक आगे बढ़ता रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post