देश के प्रधानमंत्री व काशी के सांसद शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुँचे। इस दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी बाबतपुर के बीच वाजिदपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बनारस और आसपास के जिलों के लिए 12110 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास एवं यूपी के लिए आयुष्मान पीवीसी कार्ड के शुभारंभ के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को तनछुई जमावर व बनारस की बनी सॉफ्ट स्टोन जाली भेंट की। वही 9 वर्ष के संसदीय कार्यकाल में बनारस में प्रधानमंत्री की ये 41 वी यात्रा रही भारत माता की जय कार व हर-हर महादेव के उद्घोष से भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सावन में बाबा विश्वनाथ एवं मां गंगा का आशीर्वाद हो और बनारस के लोगों का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है ।
सावन के महीने में महादेव की कृपा से लाखों जरूरतमंदों को छत मिली है आवास के लाभार्थियों में महिलाओं की संख्या अधिक है जिनके नाम से आवासों की रजिस्ट्री हुई है। महिलाओं को पहली बार आर्थिक सुरक्षा की गारंटी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला और बड़ा हक गरीबों और वंचितों का है इसे ध्यान में रखते हुए हैं भाजपा सरकार ने 9 वर्षों के कार्यकाल में सभी योजनाएं बनाई और उनका मिशन मोड में क्रियान्वयन कराया है।
गरीबों के पक्के घर हों या कम खर्च में इलाज की सुविधा, बीते 9 वर्षों में हमने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई हैं। pic.twitter.com/Lf0pKKWYA0
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2023
बदलते बनारस की तारीफ करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे की चमक बढ़ गई कहां बनारस में अब कुछ ज्यादा ही रौनक दिख रही है बाजीतपुर की सभा मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया प्रधानमंत्री की जनसभा के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा केसरिया में सभा स्थल पर समर्थक और कार्यकर्ता काफी उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत अभिनंदन करने में जुटे रहे। प्रधानमंत्री के हाथों मिली करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के तोहफे में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर है प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भी इसका कई बार जिक्र किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सोननगर तक 137 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर से हावड़ा पीडीडीयू जंक्शन प्रयागराज रूट पर ट्रैफिक लोड कम होगा इससे यात्री ट्रेनों का परिचालन सुगम हो जाएगा व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वही बाजितपुर कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वाजिदपुर से भरेगा के लिए निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए रास्ते में खड़ी भीड़ बेकरार देखें चलती गाड़ी से प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता का अभिवादन किया तो जवाब में जमकर नारे लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को बरेका गेस्ट हाउस पहुंचने पर काशी के शिक्षाविद प्रोफेसर ने उनका स्वागत किया वही बरेका परिसर में हुई टिफिन बैठक में भाजपा प्रतिनिधि और मंडल अधिकारियों से संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि नेता कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दें।