राजातालाब राजापुर कंठीपुर के युवा खिलाड़ियों ने शुक्रवार की शाम गांव के खेल मैदान पर काली पट्टी बांधकर वालीबॉल खेला। खिलाड़ी यहां पर खेल मैदान पानी टंकी के लिए दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। खिलाड़ियों का कहना था कि इस भूमि पर गांव के युवा खेल खेलते हैं। जबकि गांव में अन्य कई जगह सरकारी भूमि है जिस पर नलकूप लगाया जा सकता है।
पिछले दिनों इसे लेकर गांव के खिलाड़ियों ने उप जिलाधिकारी राजातालाब को ज्ञापन दिया था। इसी बीच खेल मैदान पर बृहस्पतिवार को शिलापट्ट लगा दिया गया।इससे खिलाड़ियों में नाराजगी फैल गई। खिलाड़ियों ने कहा है कि वे इस निर्णय का पुरजोर विरोध करेंगे। गांव में खेल मैदान का भी होना जरूरी है। इस दौरान खिलाड़ी विशाल सिंह, शिवनारायण,संजय वर्मा, शशांक वर्मा पवन सिंह शिवानंद पटेल,सुधीर कुमार, कमलेश कुमार, श्यामसुंदर,सत्यजीत, घनश्याम,उमाशंकर, रामसुंदर,मुन्नालाल,रमेश पटेल आदि रहे। सभी खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर वालीबाल खेला।