दो सावन पड़ने से लाखों श्रद्धालुओं के बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचने की उम्मीद, शिवभक्तों का होगा खास स्वागत

 सावन में श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए इस बार भी भक्तों का रेला उमड़ेगा। पिछले साल की तरह इस साल भी लाखों की तादाद में भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इस बार सावन दो माह का है, ऐसे में सवा करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने खास तैयारियां की हैं।काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले शिवभक्तों का स्वागत रेड कारपेट पर होगा। 

मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर भक्तों की अगवानी पुष्पवर्षा से होगी। दुनियाभर में बसे शिवभक्तों के सावन में काशी पहुंचने की उम्मीद है। इसलिए मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की अगवानी के लिए धाम परिसर को सजाया जा रहा है। धाम परिसर में धूप और बारिश से बचाव के लिए पहले ही जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। साथ ही जगह-जगह पीने के पानी, बैठने आदि की व्यवस्था की गई है।सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होगी। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस बार श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए आठ सोमवार मिलेंगे। पहली बार भगवान शिव के आठ स्वरूपों के दर्शन भी होंगे। आज से 31 अगस्त तक बाबा की नगरी में बोल बम का जयघोष गूंजता रहेगा।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post