एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना के चलते आसपास के 7 गांव में जमीन रजिस्ट्री पर लगी रोक

 बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना है। ऐसे में जिला प्रशासन एयरपोर्ट के आसपास के सात गांवों में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। कोई भी काश्तकार अपनी जमीन सीधे तौर पर नहीं बेच सकता। इसके लिए उसे एसडीएम पिंडरा से अनुमति लेनी होगी। 

प्रशासन ने सगुनहा, घमहापुर, करमी, बैकुंठपुर, रघुनाथपुर और बसनी समेत सात गांवों में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर एडीएम वित्त संजय कुमार ने अधिकारियों व किसानों संग वार्ता की। संबंधित गांवों के किसानों ने उचित मुआवजा देने की मांग की है। कई किसानों ने भूमि के गलत तरीके से सीमांकन का मुद्दा भी उठाया। सातों गांवों के 857 किसानों की 290 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है। एडीएम ने राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिया कि अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता कर सहमति बनाएं

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post