भोपाल की बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति से जुड़े डमरू दल के लगभग 100 सदस्य रविवार की सुबह काशी पहुंचे। जहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान करने के बाद बाबा का जलाअभिषेक किया ।
दोपहर विश्राम के बाद सभी ने लाल धोती और सफेद गंजी में शाम को धाम के शंकराचार्य चौक पहुंचे । वहा पर ढोल,मजीरा और थाल बजाकर बाबा का लयबद्ध नादार्चन करते हुए बाबा की आराधना में भाव विभोर हो गये।
Tags
Trending