सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान व दान पुण्य

सोमवती अमावस्या पर्व पर श्रदालुओ ने गंगा में डुबकी लगाई और दान पुण्य किया। घाट के पुजारी ने बताया कि आज का यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है । आज के दिन गंगा स्नान कर विधिवत पूजन अर्चन कर दान पुण्य करने से पित्तरों के आत्मा को शांति मिलती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है इस कारण आज के दिन का बहुत ही महत्व है ।

हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या व्रत का विशेष महत्व है। सोमवार पड़ने के कारण इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाता है । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म, तर्पण इत्यादि करने से व्यक्ति को सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है।


शास्त्रों में बताया गया है कि सोमवती अमावस्या के दिन श्राद्ध कर्म, तर्पण, स्नान एवं दान करने से साधक को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं। काशी के गंगा घाटो पर भोर से ही श्रद्धालुओं ने गंगा में पुणे की डुबकी लगाई और दान पुण्य कर जीवन मंगल की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post