लंका थाना अंतर्गत भोगावीर स्थित रश्मि नगर-संकट मोचन मार्ग पर सीवर का पानी जमा होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से लेकर क्षेत्रीय पार्षद से कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया। रश्मि नगर निवासी रामजी यादव ने बताया कि बारिश के मौसम में आधा किलोमीटर सड़क सीवर से बजबजा रही है। सड़क पर सीवर का पानी जमा होने से घर से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर 3 विद्यालय है जहां पर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं इसके साथ ही बगल में संकट मोचन मंदिर है जहां पर शनिवार मंगलवार को इस मार्ग से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं।
सभी लोगों के लिए यह समस्या बना हुआ है कभी कभी तो छोटे बच्चे इसमें गिरकर चोटिल भी होते रहते हैं जो भी श्रद्धालु इधर से गुजरते हैं उन लोगों को इस सीवर के पानी से होकर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सीवर का गंदा पानी जमा होने से मच्छर भी पनप रहे हैं जो लोगों के लिए रोग का कारण बनेंगे। अभिषेक ने बताया कि लगभग डेढ़ माह से सीवर का पानी भरा हुआ है। लाइट नहीं रहने पर काफी समस्याएं होती है। इसी मार्ग से हम लोग पढ़ने के लिए जाते है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
Tags
Trending