प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जारी, सेना के चार्टर विमान व वाहनों के फ्लीट का हुआ रिहर्सल

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री का काशी में आगमन होने वाला है। वह 2 दिनों तक काशी में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह हजार करोड़ रुपए की काशी वासियों को सौगात भी देंगे। उनका कार्यक्रम वाजिद पुर में होने वाला है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। 

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं शासन और जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगा हुआ है तथा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोई चूक ना हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है  बता दें कि प्रधानमंत्री के आगमन के बाद जहां उनकी सभा होनी है उस दौरान ड्रोन कैमरे पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

बरेका में सेना के विमान का रिहर्सल किया गया। इस दौरान वाहनों के फ्लीट का भी रिहर्सल किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी बल लगा दिया गया है और बरेका को सुंदर ढंग से सजाया भी गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post