गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी, घाटों का आपस में टूटा संपर्क

वाराणसी में गंगा तेजी से बढ़ रही है जिससे घाटों का संपर्क एक दूसरे से टूट चुका है  श्रावण मास में भारी भीड़ गंगा स्नान करती है इसे देखते हुए एन.डी.आर.एफ की टीम जगह जगह लगाए गए है और गोता खोरो को भी जगह जगह लगाए हुए है  पानी मे काफी लहर को देखते हुए लोगो को जल पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है छोटी नाव चलना बंद है

दूर दूर से जलकुंभी बह कर लहर के साथ आ रहे है लोग अपने अपने सामान को हटाने में लगे है इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो खतरे के निशान तक पहुँच सकते है  गंगा आरती स्थल लगातार बदलते जा रहे है लोगो को एलर्ट के लिए पुलिस सक्रिय है। गंगा में बड़ाव से श्मशान घाटों पर दिक्कते बढ़ने लगी हैं हरिश्चंद्र घाट पर गुरुवार को लोहे के चौतरो से आगे पानी पहुंच गया अब यहां संस्कार के लिए जगह बहुत सीमित हो गई हैं 

Post a Comment

Previous Post Next Post