स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल की घोरावल शाखा में छात्र अलंकरण समारोह हुआ आयोजित

घोरावल स्थित स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के वर्तमान सत्र 2023-24 का छात्र अलंकरण समारोह बड़े ही उत्साह एवं निष्ठा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में सबसे पहले छात्र समिति मे चयनित छात्र-छात्राओं को प्रबंधक ने सैश एवं बैच प्रदान करते हुए पद एवं कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। तत्पश्चात सभी कक्षाओं के कक्षानायकों को बैच भी प्रदान किया। विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने अपने सम्बोधन में सभी चयनित छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, वफादारी, सजकता एवं लगन के साथ निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। 


वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य एन0 के0 श्रीवास्तव ने समारोह मे उपस्थित समस्त अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए छात्रों को नैतिकता एवं शिष्टाचार के साथ जीवन में प्रगतिशील एवं सुयोग्य नागरिक बनने की बात कही। छात्र समिति के सदस्यों के क्रम में हेड ब्वाय प्रिंस सिंह एवं हेड गर्ल अनुष्का सिंह स्पोर्ट्स कैप्टन ध्रुव सिंह एवं आयुषी गोस्वामी, कल्चरल सेक्रेटरी अंश केशरी एवं आस्था केशरी एवं चारों सदनों के कैप्टन आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कृतिका एवं जान्हवी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आकाश सोनी ने किया। इस दौरान शिक्षक रवि यादव, विपिन सिंह, मोती लाल गुप्ता, दिवाकर सिंह, शिखा चौबे, किरन, सुनिता विश्वकर्मा, रविन्द्र यादव, सरोज विश्वकर्मा, राजकुमार सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post