बीएचयू छात्रावास में दुर्व्यवस्था को लेकर चल रहा धरना हुआ समाप्त

बीएचयू में राजाराम मोहन राय छात्रावास के छात्रों का समूह वीसी आवास के बाहर धरने पर बैठ गया । छात्रों का कहना था कि उनके हॉस्टल में पूरी तरह से असुविधा फैली हुयी हैं। हॉस्टल के वार्डन द्वारा उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा हैं। धरने पर बैठे छात्रों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में पहले दो मेस चलता था लेकिन अब सिर्फ एक ही मेस चलाया जा रहा है। जिससे हॉस्टल में मौजूद 500 छात्रों को सही से भोजन नहीं मिल पा रहा है। 

वही हॉस्टल में स्वच्छ पानी भी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वाटर कूलर ज्यादातर खराब है। छात्रों ने वार्डन पर आरोप लगाया है कि वार्डन से इन सभी को लेकर हमने कई बार बातचीत की लेकिन वह हम लोगों से इस मामले में बात भी नहीं कर रहे हैं। वीसी आवास के बाहर छात्रों के समूह ने जमकर नारेबाजी की । छात्रों ने वार्डन को हटाये जाने की मांग की। छात्रों ने कहा कि हमारी जो मांगे हैं उसको लेकर हमने 4 महीने पहले भी अपना विरोध दर्ज कराया था। तब हमें आश्वासन मिला था लेकिन हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया।  जिससे क्षुब्ध हो कर हम पुन: धरना देने हेतु बाध्य हुए है। वही शुक्रवार को  राजा राममोहन राय छात्रावास के छात्रों का धरना अपने वार्डन से फोन पर वार्ता के बाद समाप्त हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post