स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर अधिवक्ताओं ने किया पोस्टर जारी, पोस्टर में उन्हें बताया मानसिक रूप से विक्षिप्त

वाराणसी के अधिवक्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है जिसमें उनको मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए उन्हें पागलखाने भेजने की बात कही गई है इस बाबत अधिवक्ताओ ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पूर्व में रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था इसके बाद लगातार हिंदू धर्म को आघात करने वाले बयान देते चले आ रहे हैं।

इस बीच बाबा काशी विश्वनाथ के एसआई सर्वे पर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उनका कहना था कि एएसआई सर्वे केदारनाथ में होना चाहिए और जब वहां यह सर्वे होगा तो वहां पर बौद्ध मंदिर मिलेगा अधिवक्ताओं ने कहा कि बाबा श्री केदारनाथ का धाम सनातनियों के लिए सबसे पवित्र धाम है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बयान दिया है कि केदारनाथ की खुदाई होगी तो वहां पर बौद्ध मंदिर मिलेगा क्योंकि वहां बौद्ध मंदिर तोड़कर केदारनाथ धाम बनाया गया है।

इस प्रकार के और ऊल जुलूल बयान को देखते हुए हमने यह पोस्टर जारी किया है और दीवारों पर चस्पा किया है स्वामी प्रसाद मौर्य जिस प्रकार का बयान हिंदू धर्म में रहते हुए हिंदू धर्म के लिए दे रहे हैं उससे वह अपनी राजनीति तो चमकाने का काम कर रहे हैं लेकिन सनातनियों में उनके लिए इस प्रकार के बयान देने की वजह से आक्रोश है।

Post a Comment

Previous Post Next Post