नियम व शर्तों के साथ प्रशासन द्वारा नौका संचालन की दी अनुमति

माझी समाज के लोगों के साथ जल पुलिस पर एक गोष्ठी आयोजित की गई जिस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया के की सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के आदेश के क्रम में शर्तों के साथ बड़ी-बड़ी मोटर बोट का संचालन तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाता है ।

 जिसमे जिस मोटर बोट की छमता 50 यात्रियों की बैठने की है उस पर 25 लोग ही बैठेंगे सभी यात्री लाइव जैकेट अवश्य पहनेंगे जिस मोटर बोट की क्षमता 20 यात्रियों की है उस पर 10 यात्री ही बैठेंगे बिना लाइफ जैकेट कोई भी मोटर बोट संचालित नहीं होगी मोटर बोट का संचालन समय सुबह 6:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक ही होगा 5:00 बजे के बाद सभी प्रकार के मोटर बोट संचालन से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post