नाविको ने नौका संचालन पूर्ण रूप से बंद रखते हुए बैठक कर वाटर टैक्सी का किया विरोध

 मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के बैनर तले एक बैठक बुलाई गई जिसमें सभी नवीको ने नौका संचालन को पूर्ण रूप से बंद करते हुए इस बैठक में शामिल होने पहुंचे । बैठक मे शामिल नाविको ने कहा की हैं सभी काशी के घाट पर चलाये जाने वाली वाटर टैक्सी का विरोध कर रहे है और इस संदर्भ में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंडलायुक्त जिलाधिकारी नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने हम से वार्ता करने का प्रयास नहीं किया बल्कि हम मंडलायुक्त जिलाधिकारी व नगर आयुक्त कार्यालय भी गए थे उनसे मुलाकात करने लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी किसी भी अधिकारी ने यह जाने का प्रयास नहीं किया कि हम नाविक समाज के लोग वाटर टैक्सी का आखिर क्यों विरोध कर रहे हैं।

कहीं भी कोई सुनवाई ना होने के चलते हम सभी नाविक समाज के लोग एक जगह एकत्रित हुए हैं। और बैठक कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि सबका साथ और सबका विकास लेकिन ये नाविक समाज का विनाश है सरकार पूरी तरह से नाविकों को उजाड़ने पर आमादा हो गई है। नाविको का कहना था की हैं काशी आने वाले लोगो की हर प्रकार से मदद करते है और तो और यदि गंगा मे की डूबता है तो उन्हे निकालने का कार्य भी हम करते है हमारी नावो को लगाने का स्थान चिंहित है ऐसे मे हमारी नावो के आगे वाटर टैक्सी का जेटी लगा दिया गया है ये कहा तक उचित है। विरोध स्वरूप नाविको ने यह भी कहा कि यदि सरकार नाविको के हित मे कार्य नही करती है तो हैं 2024 के चुनाव मे जवाब देने का कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post