रात्रि मे काशी स्टेशन से बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या करने तथा उसके शव को झाडियों में फेंकने वाला अभियुक्त संजय बनवासी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त जोन काशी आर. एस. गौतम गौतम ने बताया कि थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर काशी रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों में मिले बच्ची के शव के सम्बन्ध में थाने में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त संजय बनवासी को गिरफ्तार किया गया।
14/15.08.2023 की रात्रि में पारस बनवासी अपनी पत्नी व 05 वर्षीय बच्ची के साथ काशी स्टेशन के प्लेट फार्म नं0 03 पर सो रहे थे कि रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुत्री को अपहृत कर हत्या कर शव को काशी स्टेशन के पास झाड़ियो में फेंक दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमें में दौराने विवेचना से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डीसीपी काशी जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए संदिग्धों से पूछताछ की गयी तथा सर्विलांस की मदद से सीडीआर प्राप्त करते हुए अवलोकन किया गया व डीएनए सम्पल इकठ्ठा कर फारेन्सिक लैब भेजवाया गया। विवेचना से अभियुक्त संजय बनवासी का नाम प्रकाश में आया जिसे आदमपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार। किया गया।