रायपुर, छत्तीसगढ़ में 5 साल पहले लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के शव का अवशेष (कंकाल) कोरबा में फोरलेन पर सड़क के नीचे से बरामद हो गया है। कोरबा में एक निजी न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्तान वर्ष 2018 में लापता हो गई थी, कुसमुंडा थाना में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 5 वर्ष बाद मामले में खुलासा होने के साथ पुलिस ने कोरबा दर्री फोरलेन सड़क की खुदाई कराई। मौके से बोरी में बंधे शव के अवशेष प्राप्त हुए हैं।
एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या उसी के ब्वॉयफ्रेंड मधुर साहू ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मधुर के साथी और फिर शव को छिपाने में मदद करने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सलमा मधुर के लिए गले की हड्डी बन गई थी, मधुर का एक बार तलाक हो चुका था। सलमा से उसका अफेयर था, सलमा मधुर पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन मधुर इनकार करता रहा।
Tags
Trending
