30 अगस्त बुध्दवार को रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा। इस खास त्योहार पर बहने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा बांध कर भाईयों की लंबी आयु की कामना करती है । इस पावन पर्व को देखते हुए नगर मे राखी की दुकाने सज गयी है। जहाँ एक से बढ़ कर एक राखियों का संग्रह है बहने भाईयों के कलाई पर बांधने के लिए काफी उत्सुकता से इनकी खरीददारी कर रही है।
पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी हड़हा सराय में कुन्दन, जरी, मोती, रुद्राक्ष सहित अन्य राखियों की खूब बिक्री हो रही है। दुकानदार कमलेश पाण्डेय ने बताया की राखियो की जमकर बिक्री हो रही है। मोती जड़ी मोर पंख इत्यादि से बनी रहियो की खूब डिमांड है यह राखियां लोगों को खूब पसंद आ रही है जिनके जमकर बिक्री हो रही है।
Tags
Trending