सूरज कुंड नई सड़क स्थित एसबीएसएस इंटर कॉलेज व सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी एवं प्रबंधक तृप्ति तिवारी एवं विद्यालय के पदासीन अधिकारी गण द्वारा संस्थापक डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ
इसके बाद विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर गायत्री स्वास्थ्य शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसमें बाद एस. बी. एस. एस. इन्टर कालेज के कक्षा ग्यारह के छात्र शिवम् प्रजापति ने बहुत ही मनोहारी व मंत्रमुग्ध कर देने वाली गणेश वन्दना की प्रस्तुत की, तथा सेन्ट के सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के छात्र / छात्राओं ने समूह नृत्य की प्रस्तुति की।
इसके पश्चात् संस्थापक डा. कैलाश चन्द्र शर्मा की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसका पुरस्कार वितरण बच्चों का उत्साह बढ़ाने हेतु किया गया। विभिन्न कक्षाओं में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। तथा बच्चों को खाद्य सामग्री विद्यालय द्वारा वितरित की गयी। समस्त कार्यक्रमों का संयोजन विद्यालय के येलो हाउस के बच्चों द्वारा किया गया।