उद्घोषक कौशल मिश्रा को उनके निःशुल्क सेवाभाव को लेकर किया गया सम्मान

काशी का हृदय स्थल कहे जाने वाला गोदौलिया चौराहा इस रास्ते से लाखों भक्त बाबा के दरबार मे पूजन करने और गंगा आरती देखने जाते है। वहीं आने जाने वाले हजारों लोगोँ को उद्घोषक कौशल माइक के माध्यम से भटकने से बचाते है और नागरिकों के परिवार के किसी सदस्य के खो जाने पर उन्हें मिलने का कार्य भी कराते है। कौशल पहले दूरदर्शन में उद्घोषक का कार्य भी करते थे। कौशल लोगो को अपनी निःशुल्क सेवा देते रहे है। काशी में होने वाले विशेष पर्व पे कौशल अपने आवाज से मदद करते है। 


जैसे पुष्कर मेला, सावन और शिवरात्री जैसे पर्व पे अपना पूरा समय देते है। इनकी योग्यता को देखते हुये गोदौलिया चौराहे पे बने पुलिस बुथ में ऐसीपी अवधेश पांडे और समाज सेवी के तौर में आंध्रा आश्रम के ट्रस्टी वी वी सुंदर ने अंग वस्त्र भेट कर सहयोग राशि प्रदान की। एसीपी अवधेश पांडे ने कहा कि ये दुसरो को अपने उद्घोष के माध्यम से मिलाने का कार्य करते है। ये हमारे काशी रत्न है। इस अवसर पर मुख्य रूप से गजान्न जोशी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post