रजिस्ट्रेशन लेटर न मिलने से नाराज बीएचयू कला संकाय के शोध छात्रों ने दिया धरना

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय में वोकेशनल पीएचडी 2021_2022  सत्र में हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के शोध छात्र कला संकाय के बाहर धरने पर बैठे। धरनारत छात्रों ने बताया कि पिछले एक साल से अधिक समय से लगातार कई लेटर कला संकाय के डीन और कुलपति को देने के बाद भी आज तक छात्रों को रजिस्ट्रेशन लेटर तक नहीं मिला हैं ना ही रिसर्च कमेटी बनी है। 

जिसके चलते रिसर्च स्कॉलर्स को जो सुविधाएं मिलती है हम सभी उससे वंचित है। छात्र पिछले एक साल से परेशान है। बार बार आवेदन, निवेदन के बाद भी जब समस्या का हल नही निकला तो आज सभी छात्र डीन आफिस बंद कर धरने पर बैठ गए। जिसमे मुख्य रूप से शोध छात्र सत्यवीर सिंह, शिवांश सिंह , हर्ष , श्रीयांशु ,हर्षवर्धन, अनुराग ,प्रवीण , प्रियांशु, प्रत्युष  आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post