भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई टीम द्वारा रविवार को भी ज्ञानवापी में सर्वे जारी रहा। सुप्रीम कोर्ट की सहमति के बाद टीम व्यास जी के तहखाने में साक्ष्य जुटाएगी बंद तालों की चाबीया एएसआई मुस्लिम पक्ष से मांगेगी हिंदू पक्ष के वकील शंकर जैन ने कहा आज व्यास जी का तहखाना खोला जाएगा। शनिवार को पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेटिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई तहखाना साफ कर दिया गया और एग्जास्ट लगाया जा रहा है।
पूरे ज्ञानवापी बिल्डिंग को एक बार से देखने के लिए सेटेलाइट के जरिए 3D इमैजिनेशन तैयार किया जा रहा है इसमें टीम दीवारों की 3D इमेजिंग मैपिंग और स्क्रीनिंग भी करेगी।हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कल पश्चिमी दीवार का विस्तृत अध्ययन किया गया मैंने केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली जगह से आवाज आने को पॉइंट आउट किया । इसकी जांच की जा रही है केंद्रीय गुंबद के बगल का एक चित्र जो ढका है उसकी जांच चल रही है जांच लंबी चलेगी