मछोदरी स्थित श्री काशी विद्या मंदिर विद्यालय में छोटे छोटे बच्चो के लिए मैजिक शो का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे जादूगर आदित्य रैना ने एक से बढ़ कर एक जादू की झड़ी लगा दी। बच्चो के तालियों से पूरा विद्यालय गूंज उठा। तरह तरह के करतब देख बच्चे खूब आनंदित हुए।
शो देख बच्चो ने भी सीखने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं व बच्चे उपस्थित थे। जिन्होंने जम कर जादू का लुफ्त उठाया । आदित्य रैना ने आज के युग मे पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद व्यायाम सहित इस प्रकार के आयोजनों पर बल दिया ।