व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के निर्देशानुसार जनपद वाराणसी में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौदीं परिसर में किया गया। प्रातः से ही समस्त व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों के ट्रेनी पद के लिए कैम्पस मे पहुंचने लगे थे।
आईटीआई प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने बताया कि कैम्पस में एलिन इलेक्ट्रानिक्स गाजियाबाद एवं सुप्रजीत इंजीनियरिंग नोयडा की टीम पहुची हैं। इस दो कंपनियों की टीम द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों व हाई स्कूल उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों का चयन लिखित और मौखिक रूप से कर रही है। उन्होंने बताया कि जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है वे सभी प्रतिभागी पहुंचे हुए हैं। आज लगभग 50 अभ्यर्थियों का इन दोनों कंपनियों द्वारा चयन किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इस इंटरव्यू और वाइबा में सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को कार्य के लिए बुलाया जाएगा।