मानक के अनुरूप कार्य न होने से पुष्कर तालाब का प्लेटफार्म हुआ धराशाई

अस्सी स्थित पौराणिक पुष्कर तालाब का नवनिर्मित प्लेटफार्म धराशाई हो गया। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा करोडो की लागत से पुष्कर तालाब के सुन्दरीकरण का कार्य किया गया है । कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने पुष्कर तालाब के सुंदरीकरण का कार्य किया लेकिन मानक के विपरीत काम होने पर तालाब पर बना पाथवे 2 दिन पूर्व गिर कर धराशाई हो गया। यह तो संयोग ही था कि पाथवे के ऊपर बने प्लेटफार्म पर कोई था नहीं, वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। 

तालाब पर मानक के विपरीत काम होने से तालाब की सिढ़ि धस गई है। सिढ़ि धसने के कारण तालाब पर लगा बिजली का पोल,ट्रांसफार्मर सहित एक तरफ से झुक गया है यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। लगाए गए मार्बल जगह-जगह से उखड़ रहे हैं ।साथ ही तालाब पर बनी सीढ़ी के पत्थर भी जगह-जगह से उखाड़ने लगे हैं । कार्यदाई संस्था सीएनडीएस तालाब का सुंदरीकरण तो कराई लेकिन इस कार्य में जमकर लापरवाही बरती गई और मानक के अनुसार काम न होने के कारण  सीढ़ियां और प्लेटफार्म खराब हो रहे हैं। तालाब पर लाइट की व्यवस्था भी नहीं है जिसके कारण रात होते ही यहां पर अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post