झूलेलाल साई जी के चालिहा महोत्सव के अन्तर्गत चालीसवे दिन सिन्धी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता की चौकी के तहत भजन कीर्तन का आयोजन पूज्य सिन्धी सेंट्रल पंचायत के द्वारा आयोजित किया गया। माता की चौकी में ज्योति भजन मंडली ने भक्ति गीतों से समा बांधा, देवी मां के भजनों पर सभी झूमने को मजबूर हो गए इस दौरान बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के महिला पुरूष व बच्चो ने माता के दरबार पर हाजरी लगाई ।
इस दौरान झूलेलाल मन्दिर लक्सा में भव्य सजावट किया गया था। इस आयोजन में आएं सभी भक्त जनों का स्वागत सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओ पी बदलानी ने किया। इस आयोजन में विषेश सहयोग अनिल, सुशीला खत्री, सुरेंद्र लालवानी, गोविंद कृष्णानी एवं अन्य का रहा। श्रद्धालु जनों हेतु भंडारा का आयोजन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान में किया गया।
Tags
Trending