CM Yogi आज आएंगे वाराणसी, G-20 मेहमानों संग भोज में होंगे शामिल

 वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी पहुंचेंगे। सीएम G-20 मेहमानों संग भोज में शामिल होंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। 

वाराणसी में इस समय G-20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक चल रही है। इसमें तीन दिनों की चर्चा में सामने आए प्रस्तावों पर शनिवार को सदस्य देशों के संस्कृति मंत्री मंथन करेंगे। ताकि क्षेत्रीय कला, संस्कृति के संरक्षण व प्रचार-प्रसार के लिए पुख्ता रणनीति तैयार की जा सके। 


सदस्य देशों के संस्कृति मंत्री वाराणसी में मौजूद हैं। सीएम संस्कृति मंत्रियों व डेलीगेट्स के साथ रात्रि भोज में भाग लेंगे। संस्कृति कार्य समूह की बैठक शनिवार को समाप्त हो जाएगी। सीएम के आगमन व वीवीआईपी मूवमेंट के चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post