बीएचयू आईएचएस कॉन सम्मेलन के दूसरे दिन 15 मरीजों का हुआ ऑपरेशन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय सर्जरी विभाग और इंडियन हर्निया सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आईएचएस कॉन सम्मेलन का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन हर्निया के 15 मरीजों का ऑपरेशन किया गया जिसका सजीव प्रसारण पदमश्री केएन उडुपा सभागार में किया गया। सम्मेलन में देश के विख्यात 450 लेप्रोस्कोपिक सर्जन सहित देश के विभिन्न मेडिकल कालेजों के रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल हुए। सम्मेलन के सचिव डा मुमताज अंसारी ने बताया की दो दिनों के दौरान सम्मेलन में 30 से अधिक मरीजों का आपरेशन देश के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन द्वारा किया गया। 

जिसमें पहले दिन 15 मरीज का ऑपरेशन किया गया और आज दूसरे दिन भी 15 मरीज का ऑपरेशन किया जाना है । सम्मेलन में हर्निया बिमारी से संबंधीत विभिन्न आपरेशन देश के अग्रणी सर्जन द्वारा किया जा रहा है। प्रमुखतः साधारण व असाधारण हर्निया का आपरेशन दूरबीन विधि व ओपेन सर्जरी आधुनिक तकनिक विधि से किये जा रहे है। प्रोफेसर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय वर्कशॉप का आज दूसरा दिन है। आज लेप्रोस्कोपी सर्जरी में टीएनटीटी और टीएनपीपी सर्जरी किया जा रहा हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post